पीलीभीत, अगस्त 11 -- पीलीभीत जिले के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवां पकड़िया निवासी मोहम्मद इरशाद ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि 30 जुलाई को उसने राजधानी ट्रांसपोर्ट से अपना स्क्रैप भरने के लिए एक ट्रक किराये पर लिया था। जिसमें उसने अपना पुराना कबाड़ा भरकर मुज्जफरनगर जिले के सर्वोत्तम फैक्ट्री के लिए भेजा था। कबाड़े के बजन 10 टन 780 किलो था। ट्रक के मालिक गौरव सिंह, शमशेर सिंह निवासी संभावली जिला हापुड़ उक्त सामान को लेकर रवाना हुए थे। उसकी बातचीत राजधानी ट्रांसपोर्ट के मालिक मंजूर अहमद से कराई थी। उसका सामान मुज्जफरनगर नहीं पहुंचा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...