खगडि़या, अप्रैल 10 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत एनएच 31 के संसारपुर के निकट मंगलवार की देर रात ईंट लदे ट्रक से टक्कर में गैस कंटेनर के चालक की मौत हो गई। वहीं एनएच 31 के बीचों बीच हुई टक्कर में सड़क पर जाम लगने से लोग दिनभर परेशान रहे। मृत चालक समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर वार्ड 6 निवासी राममोहित झा का पुत्र शंभू कुमार झा बताया जा रहा है। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों ओर धुआं फैल गया। घटना में ईंट लदे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। देर रात सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर देखा कि चारों तरफ धुआं है। वही कंटेनर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। जिसमें चालक की मौत हो चुकी है। यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गैस कंटेनर बंगाल के दुर्गापुर से नेपाल जा रहा था। एनएच 31 पर संसारपुर ढ़ाला ...