मेरठ, दिसम्बर 25 -- परतापुर थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड पर बुधवार सुबह सड़क हादसा हो गया। सीएनजी पंप के पास सड़क पार कर रहे एक ट्रक में तेज रफ्तार रोडवेज बस पीछे से जा भिड़ी। हादसे में बस चालक-परिचालक सहित करीब 15 लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ को गंभीर चोटें आई हैं। बुधवार सुबह करीब पांच बजे एक ट्रक फैक्ट्री में भूसा लेकर जा रहा था। जैसे ही वह सीएनजी पंप के सामने दिल्ली रोड पार कर रहा था तभी दिल्ली की ओर से आ रही मेरठ डिपो की रोडवेज बस उससे टकरा गई। टक्कर के बाद अफरातफरी मच गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे में रोडवेज बस चालक करनपाल सिंह, परिचालक अनु और रोडवेज कर्मचारी विनीत गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा बस में सवार संगीता, सुजाता, रश्मि, संदीप, अनुज, नवनीत, मयंक, पवन, गौरव, मोहित, अनिल, साजिद और शमशाद को मामूली...