कौशाम्बी, फरवरी 18 -- सैनी थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव के समीप मंगलवार दोपहर कानपुर निवासी श्रद्धालुओं की कार अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाने के कारण आगे चल रहे ट्रक से भिड़ गई। हादसे में पांच श्रद्धालुओं को चोटें आई हैं। इनमें दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी निवासी गोपी शर्मा पुत्र आरपी शर्मा अपनी पत्नी व पड़ोसियों के साथ संगम स्नान करने महाकुम्भ प्रयागराज गए थे। मंगलवार की दोपहर लौटते वक्त त्रिलोकपुर के समीप अचानक आगे चल रहे ट्रक के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। इससे पीछे रही श्रद्धालुओं की कार उसमें जाकर भिड़ गई। हादसे में कार सवार गोपी शर्मा (45) उनकी पत्नी सैफाली शर्मा (40), पड़ोसी अतुल कुमार मिश्रा (35) पुत्र मुंशीलाल, उनकी पत्नी मोना मिश्रा (30) व आशू (20) पुत्र डब्लू जख्मी हो गए। ...