गोरखपुर, अगस्त 2 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र के सीहापार में शुक्रवार को सीएचसी सहजनवा से प्रसव के बाद जच्चा बच्चा को ले जा रही एंबुलेंस और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में एंबुलेंस चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पीआरवी पुलिस ने दूसरे एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी सहजनवां भेजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने चालक समेत दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। क्षेत्र के टड़वा खुर्द निवासी सावित्री त्रिपाठी (30) पत्नी ओम दर्शन प्रसव के बाद अपनी ननद कालिंदी त्रिपाठी के साथ दोपहर में एंबुलेंस से घर जा रही थीं। जैसे ही एंबुलेंस सीहापार दक्षिणी टोला के पास एक इंटर कॉलेज के पास पहुंची वैसे ही विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। ओम दर्शन ने बताया कि पत्नी को हल्की चोट लगी है। वहीं बहन के सिर और हा...