अलीगढ़, अगस्त 8 -- ट्रक से भिड़ंत में बाइक की टंकी फटी आग में जलकर दोनों वाहन खाक पुलिस ने दमकल की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पाया, कानपुर-दिल्ली हाईवे की घटना n रोरावर थाना क्षेत्र में दिल्ली- कानपुर हाईवे पर हुआ हादसा n आमने-सामने हुई भिड़ंत, दोनों वाहन जलकर हुए खाक n एक घंटे में बुझाई जा सकी आग, दोनों के चालक मौके से फरार लोधा, संवाददाता। रोरावर थाना क्षेत्र में दिल्ली-कानपुर हाईवे पर गुरुवार देररात एक बाइक व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद बाइक की पेट्रोल की टंकी फट गई, जिससे धमाके के बाद भीषण आग लग गई। इसके चलते हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने दमकल की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पाया, मगर तब तक दोनों वाहन जल चुके थे। दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए। देररात तक पुलिस हाईड्रा की मदद से दोनों वाहनों को हटवान...