देवरिया, जुलाई 7 -- मईल,देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। ट्रक से बिहार भेजी जा रही 108 पेटी देसी, बीयर व अंग्रेजी शराब की खेप को पुलिस ने रविवार को पकड़ लिया। हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा। पुलिस अब वाहन नंबर के जरिये तस्करों तक पहुंचने में जुटी हुई है। भागलपुर चौकी प्रभारी सुमित राय को मुखबिर से सूचना मिली कि भागलपुर कस्बा में पिंडी की तरफ जाने वाली सड़क पर एक ट्रक खड़ा है। ट्रक में शराब लदी हुई है। सूचना के बाद पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर पहुंच गई। टीम पहुंची तो ट्रक खड़ा मिला। ट्रक में न तो कोई चालक था और न ही कोई अन्य व्यक्ति। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से 108 पेटी अंग्रेजी, देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वरिष्ठ उप निरीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि तस्कर की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्...