अमरोहा, फरवरी 19 -- हसनपुर। अलीगढ़ मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा के पास आगरा से दोस्तों के साथ घर लौट रहे गजरौला निवासी फरमान की कार ट्रक से बचाने के प्रयास में तालाब पर बनी पुलिया की दीवार से टकरा गई। बुधवार तड़के हुए हादसे में चालक फरमान घायल हो गया जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पलट गई। घायल को ग्रामीणों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। फिलहाल कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार की वजह से हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जानकारी से इनकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...