गढ़वा, जनवरी 15 -- गढ़वा। गढ़वा-मझिआंव मार्ग पर मेराल थाना अंतर्गत पचपेड़ी मोड़ के पास गुरुवार को अनियंत्रित होकर एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तेनार गांव निवासी 32 वर्षीय शंकर राम घायल हो गया। जानकारी के अनुसार शंकर राम मझिआंव थाना क्षेत्र के बिडंडा गांव स्थित अपने ससुराल से मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। उसी दौरान पचपेड़ी मोड़ के पास सामने से आ रही एक ट्रक से बचने के प्रयास में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़ा। घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे सदर अस्पताल भेजवाया। सदर अस्पताल में फिलहाल उसका इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...