बिजनौर, दिसम्बर 1 -- गन्ने से ओवरलोड ट्रक ने नगर के अंबेडकर चौक पर बनी डॉ. भीमराव आंबेडकर की बाउंड्रीवाल और प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे समाज के लोगों में भारी रोष है। नगर के मोहल्ला पतियापाड़ा निवासी कमल कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गन्ने से ओवरलोड ट्रक ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की बाउंड्री और प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी। क्षतिग्रस्त वाल बाउंड्री व मूर्ति की पुनर्निर्माण की मांग उठाई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर ट्रक चालक नवाब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया। पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...