मिर्जापुर, दिसम्बर 9 -- लालगंज। थाना क्षेत्र के हाईवे प रभर्रोह गांव के पास रविवार की रात कार से आए असलहाधारी बदमाशों ने सड़क किनारे ढाबे पर खड़े ट्रक से लगभग तीन सौ लीटर डीजल निकाल कर उठा ले गए। बदमाशों की यह करतूत ढाबे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। ट्रक चालक ने थाने में तहरीर दे दी है। लालगंज थाना क्षेत्र के बल्हिया गांव निवासी ट्रक मालिक पप्पू तिवारी मुंबई जाने के लिए ट्रक में डीजल भरवा कर ढाबा पर खड़ा कर ट्रक स्वामी के पुत्र पंकज उसी में सो गए। इसी बीच रात में 12:49 बजे ब्रेजा कार व अन्य दो लग्जरी कार से आधा दर्जन असलहाधारी बदमाश ढाबा पर पहुंच कर ट्रक के डीजल टैंक का लाक तोड़ कर लगभग तीन सौ लीटर डीजल निकाल लिए। इसकी कीमत लगभग तीस हजार रुपए है। इसके बाद सभी चले गए। बदमाशों की करतूत सीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस संबंध में थाने में तह...