शामली, नवम्बर 24 -- शहर कोतवाली पुलिस ने ट्रक से डीजल चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 40 लीटर डीजल, प्लास्टिक पाइप और 450 रुपये नगद बरामद किए हैं। शहर के कैराना रोड स्थित स्काईलार्क होटल के सामने खड़े ट्रक से 16-17 नवंबर की रात डीजल चोरी की घटना हुई थी। ट्रक मालिक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। सोमवार को संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अभियान के दौरान एएसपी सुमित शुक्ला के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने मामले में वांछित दोनों आरोपियों को दबोच लिया। उनके पास से दो 20-20 लीटर की डीजल से भरी कैन, लगभग 8 फीट पाइप और नकदी बरामद हुई। पकडे गए अभियुक्तों ने अपने नाम शहजाद पुत्र इस्लाम निवासी मन्ना माजरा थाना कैराना और आसिफ पुत्र यूनुस निवासी मोहल्ला आल खुर्द थाना कैराना बताया है...