लखीसराय, अगस्त 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर में ओवरलोडेड वाहनों के प्रवेश पर रोक रहने के बावजूद वाहनों का प्रवेश जारी है। ऐसे में रविवार की रात एक बड़ा हासदा होते-होते बचा। रविवार की देर रात शहीद द्वार के पास एक ट्रक सुरक्षा को लेकर बनाए गए गार्डर में जाकर फंस गया और गार्डर को तोड़ दिया। गार्डर क्षतिग्रस्त होकर वहां से गुजर रहे एक टोटो के उपर गिरा जिससे टोटो पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और टोटो चालक बाल-बाल बच गया। गार्डर के टूटने से सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। गार्डर के गिरने से जोरदार आवाज हुई जिसे सुनकर आस-पास के लोग वहां इकट्ठा हो गए। ----- दुकानदार रोकते रहे, नहीं माना ट्रक चालक: बता दें कि ट्रक ओवरलोड था जिस कारण आस-पास के दुकानदार अंदर प्रवेश करने पर ट्रक चालक को रोकते रहे। उन्हें पता था कि ट्रक गार्डर में जाकर फंस जाएगा और कोई...