औरैया, दिसम्बर 30 -- कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूर्वा महासुख हाईवे पर मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से खून टपकता दिखाई दिया। ट्रक से बहते खून को देखकर आसपास के ग्रामीणों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही अजीतमल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को घेरकर जांच शुरू की। पुलिस ने ट्रक चालक व स्टाफ से पूछताछ की, जिस पर उन्होंने बताया कि वे दिल्ली की एक मंडी से मुर्गे का वेस्ट लोड कर कलकत्ता स्थित मछली पालन उद्योग के लिए ले जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पशु चिकित्साधिकारी को मौके पर बुलाया। पशु चिकित्साधिकारी द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में ट्रक में लदे सामान को चिकन वेस्ट बताया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। पुलि...