कौशाम्बी, दिसम्बर 15 -- मंझनपुर, संवाददाता कोखराज थाना क्षेत्र में परसरा और रोही पुल के समीप रविवार सुबह हत्या के इरादे से खान निरीक्षक की सरकारी गाड़ी में ट्रक से टक्कर मारी गई। गनीमत रही कि अफसर के साथ उनका स्टॉफ बाल-बाल बच गया। घटना की जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। लिखापढ़ी के बाद उसका चालान कर दिया गया है। ट्रक की टक्कर लगने से खान निरीक्षक की सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है।खान निरीक्षक शत्रुघ्न सिंह रविवार सुबह टीम के साथ कोखराज क्षेत्र में ओवरलोड गिट्टी-बालू लदे वाहनों की चेकिंग करने निकले थे। इस दौरान उन्होंने एक बालू लदे 16 चक्का ट्रक को रुकने का इशारा किया। इस पर चालक ने स्पीड बढ़ा दी। खान निरीक्षक का आरोप है कि परसरा और रोही पुल के मध्य ट्रक चालक ने उनकी सरकारी गाड़ी मे...