बरेली, अगस्त 17 -- भमोरा। मनौना धाम जा रहे श्रद्धालुओं का टेंपो ट्रक से टकरा गया, जिसमें चार लोग घायल हो गए। उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बरेली-बदायूं हाईवे पर आलमपुर गांव के पास एक ट्रक खराब हो गया था, जिसे चालक ने सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। रविवार सुबह चार बजे बरेली की ओर से आ रहा एक टेंपो खराब खड़े ट्रक से टकरा गया, जिससे उसमें सवार सीतापुर के मोहम्मदी निवासी भोलेनाथ की पत्नी रूपा गंभीर घायल हो गई, उसके साथ तीन अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आईं। वहीं चालक टेंपो छोड़कर भाग गया। पुलिस ने टेंपो कब्जे में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...