नोएडा, नवम्बर 22 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-दो थाना क्षेत्र में तीन सप्ताह पूर्व हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दोस्त घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव निवासी शमशाद आलम ने पुलिस को बताया कि 23 वर्षीय बेटा समीर आलम एक नवंबर को मित्र इस्तखार के साथ बाइक पर सेक्टर-81 की ओर गया था। वहां सामने एक ट्रक कंटेनर को लेकर जा रहा था। ट्रक के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए अचानक बीच सड़क पर ट्रक के ब्रेक लगा दिए। इसके चलते बाइक सवार दोनों युवक ट्रक के कंटेनर से टकरा गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान शिकायतकर्ता के पुत्र समीर आलम की मौत हो गई, जबकि इस्तखार का उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर पर...