बस्ती, मई 25 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती-डुमरियागंज रोड पर वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के नरायनपुर गांव के पास रविवार सुबह ट्रेलर पर लदा पावर प्लांट की भारी मशीन गिर गई। इस मशीन से सामने से आए ट्रक की ठोकर लग गई। ट्रक पर तेल लदा हुआ हुआ था। मशीन से टकरा कर ट्रक का एक हिस्सा टूटकर सड़क पर गिरा और पेड़ से टकरा गया तो तो पावर प्लांट मशीन भी सड़क पर गिरी। ट्रक पर पेड़ गिरने से ट्रक का खलासी घायल हो गया। ट्रक पर तेल लदा हुआ था, जो सड़क पर बहने लगा। घायल खलासी को पास के लोगों ने पीएचसी सल्टौआ ले गए। सड़क पर मशीन गिरने से आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर वाल्टरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। हाइड्रा के मदद से मशीन हटवाने में जुटी। इस दौरान बस्ती-डुमरियागंज रोड पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। ट्रक चालक शानिब हुसैन निवासी बाकीपुर थाना दरगी जनपद मुरादाबाद ने बत...