बदायूं, दिसम्बर 12 -- बदायूं। भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष के बेटे और उसावां ब्लॉक प्रमुख के भतीजे की थार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसके बाद मौके पर हालात बिगड़ गए। स्थिति संभालने पहुंचे सिपाही से आरोपी युवक ने गालीगलौज करते हुए मारपीट कर दी। हंगामे के बीच पुलिस ने ट्रक और थार कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जबकि घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हैं। मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के संतोख तिराहे के पास का है, जहां बरेली में रहने वाले भाजपा नेता राजीव सिंह का बेटा रजत प्रताप सिंह बुधवार रात एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद मंडी समिति से ओवरब्रिज की तरफ लौट रहे थे। जैसे ही उसकी थार संतोख तिराहे के पास पहुंची, वैसे ही सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। टक्कर के बाद रजत और गाड़...