अंबेडकर नगर, जुलाई 15 -- भीटी, संवाददाता। अहिरौली थाना क्षेत्र के गौरा बसंतपुर के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक में एक बाइक घुस गई। हादसे में बाइक पर सवार मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठी युवक की चाची गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। उधर दो मौतों से परिवार में कोहराम मच गया है। अहिरौली थाना क्षेत्र के नारायनपुर निवासी वीरेंद्र कुमार धुरिया पांच दिन पूर्व गुजरात से अपने घर धान की रोपाई कराने के लिए वापस आया था। शाम करीब आठ बजे वीरेंद्र अपनी मां सुशीला देवी तथा चाची राजकुमारी को बाइक पर बैठाकर रिश्तेदार के यहां से लौट कर अपने घर आ रहा था। अकबरपुर अयोध्या मार्ग पर कटेहरी से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित गौरा बसंतपुर गांव के निकट पहुंचे थे कि अचानक नियंत्रित होकर उनकी बाइक सड़क के...