बदायूं, सितम्बर 10 -- बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें बदायूं के दो नाबालिगों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। ये तीनों गुन्नौर के दिल्ली दरबार होटल पर काम करते थे। रात में काम खत्म करने के बाद बाइक से जा रहे थे, तभी अंधेरे के कारण बाइक ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। तीन लोगों की मौत से परिवारों में कोहराम मच गया। हादसा गुन्नौर कोतवाली के बदायूं-मेरठ हाईवे स्थित बबराला पीलीकोठ के पास सोमवार देर रात हुआ। यहां सहसवान कोतवाली के नदायाल गांव के रहने सलमान का गुन्नौर के नेहरू चौक के पास होटल है। इस पर सलमान का भाई अरमान अपने मोहल्ले के हसनैन के साथ काम कराता था। रात में काम खतम करने के बाद अरमान, हसनैन एक बाइक पर सवार होकर गुन्नौर थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव के रहने वाले रेहान 18 वर्ष पुत्र अल्हान...