सुल्तानपुर, फरवरी 7 -- फोटो नं. 13- सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त बस गोसाईगंज,संवाददाता अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर बाबूगंज बम्हरौली के पास बुधवार रात चालक की गलती से तीर्थ यात्रियों की दो बस एक के बाद एक ट्रक के पीछे टकरा गईं। हादसे में आंध्र प्रदेश के चार श्रद्धालु घायल हो गए। जिनका उपचार कराया गया। गोसाईगंज थाने के बाबूगंज बम्हरौली के पास रात करीब दो बजे अयोध्या की ओर जा रही ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे पीछे से आ रही श्रद्धालुओं की दो बस एक के बाद एक पीछे से टकरा गई। पहली बस के सामने का सीसा टूटने से अयोध्या दर्शन को जा रहे श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में सिंगरौली जिले की हर्रा वीरान निवासी बसंती देवी, छतनपल्ली की पदमा, प्रसाद राज और दुर्गा बालाजी घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों का उपचार कराया। इसके बाद वह बाकी श्रद्धालुओं क...