बागपत, जनवरी 28 -- बागपत-सोनीपत हाईवे पर निवाड़ा पुलिस चौकी के पास मंगलवार देर रात तेज रफ्तार बाइक ट्रक में जा घुसी, जिससे बाइक पर सवार एमबीए के दो छात्रों की मौत हो गई। मरने वाले दोनों छात्र मध्यप्रदेश और झारखंड के रहने वाले थे। दिल्ली के द्वारका स्थित कॉलेज से एमबीए कर रहे थे। दोनों छात्र अपने दो अन्य साथियों के साथ देहरादून घूमने गए थे। मध्यप्रदेश के नीमच का रहने वाला पार्थ और झारखंड के धनबाग का रहने वाला मयंक दिल्ली के द्वारका स्थित कॉलेज से एमबीए कर रहे थे। दोनों एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र थे। बताया जाता है कि मंगलवार सुबह पार्थ और मयंक अपने दो अन्य साथियों अर्जुन तेवतिया और देवराज राय के साथ बाइक से देहरादून घूमने के लिए गए थे। मंगलवार देर रात करीब एक बजे चारों छात्र दिल्ली लौट रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही बागपत-सोनीपत हाईवे पर न...