गोरखपुर, सितम्बर 19 -- गोरखपुर। ट्रक से गोवाहटी भेजे गए गेहूं को रास्ते में चोरी करने के मामले में गीडा पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान खजनी के महिलवार निवासी महावीर व हरपुर बुदहट के मथौली निवासी राम जतन यादव के रूप में हुई। आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। पीपीगंज के व्यापारी ने इस मामले में नामजद केस दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस की जांच में अन्य लोग ही सामने आए हैं, जिसकी पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...