बिहारशरीफ, फरवरी 26 -- ट्रक से कुचल बाइक सवार जेवर दुकानदार की मौत दीपनगर थाना क्षेत्र के साठोपुर के पास हुई घटना मृतक दुकानदार डुमरावां गांव का था रहने वाला बिहारशरीफ, एक संवाददाता। दीपनगर थाना क्षेत्र के साठोपुर के पास मंगलवार की रात ट्रक से कुचलकर बाइक पर सवार एक जेवर दुकानदार की मौत हो गई। मृतक डुमरावां गांव निवासी स्व.राजेंद्र प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र महर्षि देव वर्मा था। परिजनों ने बताया कि देवीसराय मोड़ स्थित जेवर दुकान को बंदकर वह बाइक से घर लौट रहा था। उसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। गंभीर स्थिति में गश्ती पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दुकानदार को रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। यातायात थ...