पूर्णिया, जुलाई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। ट्रक से कुचल कर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सदर थाना के सनौली हांसदा रोड निवासी 55 वर्षीय अनुप बोस के रूप में हुई है। वे स्थानीय छात्रों को प्राइवेट ट्यूशन दिया करते थे। घटना गुलाबबाग टीओपी अन्तर्गत सनौली चौक के समीप मंगलवार दोपहर करीब दो बजे हुई। मृतक के पुत्र अभिषेक कुमार ने बताया कि उनके पिता सनौली चौक से पैदल घर जा रहे थे। तभी सनौली चौक से सिटी की ओर जा रहे एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे कुचल कर वे बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना स्थल पर उनका अधिक रक्त स्राव हो गया था। आनन- फानन में उन्हें जीएमसीएच लाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुलाबबाग टीओपी प्रभारी सन्नी कुमार ने बताया कि चालक ट्रक छोड़ मौके से भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ...