सहारनपुर, सितम्बर 10 -- दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर गांव सढोली दुलीचंदपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने भेड़ों को कुचल दिया, जिससे 11 भेड़ों की मौके पर मौत हो गई। जबकि आठ भेड़े गंभीर घायल हो गई। रामपुर मनिहारान के मोहल्ला सराय निवासी मेन सिंह पुत्र अतरू बुधवार को अपनी भेड़ों को चराने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर गांव सढोली दुलीचंदपुर के पास पहुंचा। तो उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने भेड़ों को कुचल दिया, जिससे 11भेड़ों की मौके पर मौत गई और आठ भेड़े गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना के बाद कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह नागर ने मौके पर पहुंचकर घटना संबंधित जानकारी ली। उसके बाद पुलिस और भेड़ पालक ने मृत 11 भेड़ों को गड्ढा खुदवाकर दबवा दिया। ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद भेड़ पालक व मोहल्ले के लोग कोतवाली...