जमशेदपुर, मई 24 -- टाटा-रांची हाईवे (एनएच-33) पर 20 अगस्त 2024 को हुई सड़क दुर्घटना में आईआईटी कानपुर के छात्र आयुष कुमार तिवारी की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। इस मामले में ट्रक का इंश्योरेंस फेल था। उसकी जगह ट्रक मालिक ने बाइक का इंश्योरेंस पेपर लगाकर अपने वाहन को बीमित बता दिया। इसका पता तब चला, जब आयुष के पिता विनोद कुमार तिवारी ने बीमा राशि के लिए कंपनी में दावा किया। उसके बाद जब जांच हुई तो पता चला कि ट्रक का इंश्योरेंस मार्च 2024 को ही फेल हो गया था, जबकि दुर्घटना 20 अगस्त 2024 को हुई थी। इस मामले में एक एफआईआर एमजीएम थाना में ट्रक मालिक अखिलेश यादव पर दर्ज कराई गई है, जो 17 पीटीआर साइडिंग हावड़ा वेस्ट पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। वादी विनोद तिवारी का आरोप है कि उन्होंने इस मामले में मामले के जांचकर्ता दारोगा पुरुषोत्तम अग्न...