दरभंगा, सितम्बर 26 -- घनश्यामपुर। थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट-रसियारी पीडब्ल्यूडी सड़क पर कोर्थु गांव के महादेव मंदिर के पास शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे बेलगाम ट्रक ने घर से पैदल स्कूल पढ़ने के लिए जा रहे एक छात्र को रौंद दिया। इससे घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई। वहां जुटे लोगों की चीख-पुकार सुनकर ड्राईवर ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। मृत छात्र अलीनगर थाना क्षेत्र के हरियठ गांव निवासी मो. कबीर का पुत्र मो. नसीम (12) बताया जाता है। वह अपने ननिहाल कोर्थु में अपने मामा मो. बरकत के घर पर रहकर पढ़ाई करता था। बताया जाता है कि नसीम सड़क किनारे से पैदल स्कूल जा रहा था। इसी क्रम में शिवनगरघाट की तरफ से आ रहे ट्रक ने उसे पीछे से कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इससे सड़क के दोन...