चंदौली, जनवरी 16 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र फेज एक के समीप नेशनल हाइवे की सर्विस लेन पर शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें स्कूटी सवार मध्य प्रदेश निवासी 40 वर्षीय शिवशंकर मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर युवक के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। मध्यप्रदेश के अनिरुद्धपुर जिले के भालुमारा थाना क्षेत्र के कोरमा गांव निवासी शिवशंकर मिश्रा पुत्र मोहन मिश्रा औद्योगिक क्षेत्र फेज एक स्थित एक निजी फैक्ट्री में कर्मचारी था। शुक्रवार की सुबह वह स्कूटी से फैक्ट्री के लिए जा रहा था। जैसे ही वह नेशनल हाइवे की सर्विस रोड पर पहुंचा। तभी अचानक सामने से आ रहे ट्रक से स्कूटी की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्...