दरभंगा, जुलाई 4 -- जाले। अतरबेल-जाले एसएच-97 पर जाले नगर परिषद क्षेत्र के गांधी चौक के पास शुक्रवार की सुबह आठ बजे सरिया लदे 18 चक्का ट्रक से कुचलकर मोपेड सवार राजमिस्त्री की मौत हो गयी। वह सीतामढ़ी जिले के बोखरा थाना क्षेत्र के बठौल गांव निवासी रामदेव दास का 55 वर्षीय पुत्र जयकांत दास था। पुलिस का कहना है कि जयकांत राजमिस्त्री का काम करता था। वह किसी काम के सिलसिले में जाले आया था। गांधी चौक के पास किन्हीं कारणों से मोपेड का संतुलन बिगड़ गयाम इस वजह से वह 18 चक्का ट्रक की चपेट में आ गया। वहीं, ट्रक चालक पंजाब निवासी मलकीत सिंह ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। ट्रक पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से सरिया लेकर जाले स्थित किसी हार्डवेयर स्टॉकिस्ट के यहां आ रहा था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच...