खगडि़या, अक्टूबर 11 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान टीम जिले के महेशखूंट थानान्तर्गत एनएच 31 स्थित चैधा- बन्नी के निकट ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार अधेड़ की शुक्रवार की शाम दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान चंडी टोल निवासी चन्द्रदेव सिंह के 50 वर्षीय पुत्र नंदलाल सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर घटना की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक चालक को पकड़कर 112 पुलिस के हवाले कर दिया गया है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि नंदलाल सिंह साइकिल से सड़क को पार कर रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत गई। फिर चालक ट्रक को छोड़कर फरार होने की प्रयास कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने पकड़ लिया। हालांकि पुलिस ने ट्रक को जब्त ...