सोनभद्र, फरवरी 23 -- सिंगरौली। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पचौर-तेलाई मार्ग पर शनिवार की रात आरटीओ कार्यालय के सामने राखड लोड ट्रक से कुचलकर पैदल जा रहे एक राहगीर की मौत हो गई। हादसे से गुस्साये लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, जिससे वाहनों की आवाजाही बंद रही। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। तोलाई गांव निवासी 50 वर्षीय श्यामलाल साकेत पुत्र सुरेश्वर साकेत पैदल ही घर जा रहे थे। इस बीच आरटीओ कार्यालय के सामने ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर परिजन और आसपास के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गये। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। गुस्साये लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। लोगों का कहना था कि रात के समय पचौर ...