गाजीपुर, अगस्त 9 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के इचौली गांव के पास ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। वह अपनी पत्नी को ससुराल पहुंचाकर घर लौट रहा था। घटना से आक्रोशित लोगों ने यूसुफपुर- कासिमाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची एसडीएम ने लोगों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार मुहम्मदाबाद के मुर्की अगाध गांव निवासी 40 वर्षीय जय शंकर यादव पत्नी नीलम यादव को रक्षाबंधन के लिए उसके मायके मरदह बाइक से पहुंचाने गए थे। पत्नी को पहुंचाकर वह गांव लौट रहे थे। इचौली गांव के पास पहुंचे थे कि ट्रेलर से पास लेने के दौरान सामने से आ रहे पिकअप के कारण अनियंत्रित होकर पलट गए। ट्रेलर के नीचे आने से चक्के से कुचलकर जयशंकर यादव की मौत हो गई। चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया...