बेगुसराय, सितम्बर 2 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया ढाला के समीप एसएच-55 पर मंगलवार को ईंट से भरे ट्रक से कुचलकर बाइक सवार छात्र की घटनास्थल पर मौत हो गयी। मृतक नयागांव थाना क्षेत्र के मथार दियारा निवासी ललन यादव का 22 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार था। वह अपने दोस्त के साथ बाइक से स्नातक पार्ट दू की परीक्षा देने के लिए मंझौल आरसीएस कॉलेज जा रहा था। घटना के बाद चालक व खलासी लोडेड ट्रक छोड़कर फरार हो गये। घटना के बाद लोगों सड़क जाम कर दी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर जाम तोड़वाया। इससे आवागमन शुरू हो गया। उसके बाद शव को कब्जे में लिया। इधर, मौत की खबर मिलते ही परिजनेां में कोहराम मच गया। पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। कौशल के साथ जा रहा दोस्त ला...