अलीगढ़, नवम्बर 25 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित सारसौल फलमंडी के पास मंगलवार को ट्रक से कुचलकर बाइक सवार महिला की मौत हो गई। जबकि भतीजा घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को मोर्चरी भेजा है। गांव ऊदला इलियासपुर निवासी कामिल चालक हैं। मंगलवार को उनकी पत्नी शमशुनाज (40) पत्नी भतीजे हासिम के साथ बाइक पर घर से बाजार जा रही थी। सारसौल फलमंडी के पास पहंुचते ही पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। शमशुनाज बाइक से सड़क पर गिर गई। ट्रक के पहिए के नीचे आकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में भतीजा घायल हो गया। हादसा देख राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौका मिलते ही आरोपी चालक ट्रक छोड़कर फरार ह...