अमरोहा, दिसम्बर 4 -- दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बुधवार रात ट्रक से कुचलकर लखीमपुर खीरी निवासी तहेरे-चचेरे भाईयों की मौत हो गई। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। लखीमपुर खीरी जिले के धीरा थाना क्षेत्र के गांव सोना खुर्द निवासी निति पुत्र मंगेश व उसके ताऊ रामनिवास का बेटा दीपक गुड़गांव में बाइक राइडर हैं। बुधवार रात दोनों एक ही बाइक से गुड़गांव से घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर गजरौला के पास किसी वाहन से टकराने के बाद उनकी बाइक गिर गई। पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को बुरी तरह कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर...