कानपुर, नवम्बर 7 -- घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर के रहने वाले दिव्यांग जनसेवा केंद्र संचालक की गुरूवार रात में गजनेर कस्बे में ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी पर पहुंचे परिजनों के शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। इसके साथ ही फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू की है। गणेशपुर घाटमपुर निवासी तीस वर्षीय सुनील कुमार पुत्र अहिबरन नायक बाएं पैर से दिव्यांग था। मौजूदा समय में वह अकबरपुर में जनसेवा केंद्र का संचालन करता था। गुरूवार रात में वह गजनेर चौराहे पर गांव जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहा था। देर रात वह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक ट्रक लेकर घाटमपुर की ओर फरार हो गया। इधर देर रात तक उसके घर नहीं पहुंचने पर परिजनों न...