नोएडा, अक्टूबर 3 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। फेस-2 थाना क्षेत्र के बीपीएल कट के पास गुरुवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे ट्रक चालक ने स्कूटी सवार बहनों को टक्कर मार दी। हादसे में छोटी बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़ी बहन की हालत गंभीर है। इस मामले में किशोरी के पिता की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है। पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी दो बेटियां अंकिता सिंह और प्रतिभा सिंह उर्फ अर्पिता स्कूटी पर सवार होकर गुरुवार दोपहर दादरी जा रही थीं। जैसे ही दोनों बीपीएल कट के पास पहुंचीं तो एक अज्ञात ट्रक चालक ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दी। इस हादसे में अर्पिता जमीन पर गिरी तथा ट्रक के पहिए के नीचे आ गई और सिर कुचलने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अंकित भी स्कूटी से छिटककर दूर गिरी और घायल हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक फरार ह...