मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद वार्ड 13 स्थित मेन रोड में मंगलवार की सुबह ओवरटेक करने में बाइक फिसल गई। इसमें साढ़ा डंबर वार्ड 19 निवासी रामदेनी पासवान के पुत्र ग्रामीण चिकित्सक अशोक कुमार (48) की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक भाग गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर बवाल काटा। वहीं, ट्रक में तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीण और परिजन वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। उसके बाद थानेदार राजन कुमार पांडे और नप के उपाध्यक्ष मनीष कुमार पहुंचे। आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया। इस दौरान करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा। एसआई मनीष कुमार ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ...