मुरादाबाद, अगस्त 31 -- शरीफ नगर- सुरजन नगर रोड पर कोतवाली क्षेत्र के गांव मानावाला के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल डाला। युवक की मौत के बाद घटनास्थल पर जाम लग गया। इधर पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर के गौराफॉर्म शिवराजपुर जगतपुर पट्टी निवासी अमित कुमार पुत्र मुन्नू सिंह वाल्मीकि गत्ता फैक्ट्री में मजदूरी करता था,रविवार दोपहर वह अपनी साली के घर से मेहमान दारी करने के बाद बाइक से घर लौट रहा था। वह जैसे ही मानावाला के मंदिर के निकट शरीफ नगर- सुरजन नगर रोड पर पहुंचा, तो तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। जानकारी मिलते हुए युवक के घर में कोहराम मच गया। अमित की पत्नी वर्षा, ...