समस्तीपुर, जुलाई 17 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट रोसड़ा पथ के बूढ़ी गंडक श्मशान घाट के निकट सड़क पर बुधवार को बाइक व ट्रक की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से जख्मी युवक को सीएचसी विभूतिपुर में भर्ती कराया। आन ड्यूटी चिकित्सक तुषांत ने बताया कि जख्मी को अज्ञात पते का मानकर प्राथमिक उपचार किया गया। तत्पश्चात उसकी नाजुक स्थिति देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृत युवक की पहचान बेगूसराय जिले के गढ़पुरा थाना अंतर्गत ओरई निवासी पप्पू सिंह का पुत्र दीपक कुमार (25) के रूप में की गई है। सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन ने बताया कि दीपक की शादी करीब दो वर्ष पूर्व हुई थी। शादी क...