बांका, सितम्बर 19 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के सोहानी मोड़ के समीप गुरुवार को एक ट्रॉली ट्रक व बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी रमन कुमार कठचातर गांव निवासी सतेंद्र सिंह का पुत्र बताया जा रहा है। जख्मी का इलाज रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराए जाने के बाद उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जख्मी बाइक चालक रजौन में ही मेडिकल स्टोर का संचालक भी है, और रजौन में निजी आवास भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...