मुंगेर, मई 24 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। शुक्रवार की सुबह गंगटा- संग्रामपुर पथ अंतर्गत पतघाघर के पास ट्रक और बाइक के आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत मौके पर हो गई। जबकि बाइक पर सवार दूसरे युवक एवं एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई। दोनों जख्मी को संग्रामपुर स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों जख्मी को भागलपुर रेफर कर दिया। इधर घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई एवं सड़क जाम कर दिया। मृतक युवक 22 वर्षीय रोहित कुमार पिता कमलेश यादव बांका जिला के बेलहर थाना अंतर्गत नगेल का रहने वाला था। वह अपने चचेरे भाई की शादी में भंडार गांव आया हुआ था। शादी के बाद बाइक से घर लौटने के क्रम में हादसा हुआ। हादसे के बाद चालक ट्रक के साथ भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही शादी समारोह में आए मृतक के ...