मोतिहारी, जुलाई 24 -- चिरैया । ढाका -मोतिहारी मुख्य पथ में लालबेगिया गांव स्थित वनसप्ति माई मंदिर के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की ठोकर से बाइक सवार सास व दामाद घायल हो गए है। इलाज के लिये अस्पताल पहुंचते ही दामाद की मौत हो गई है। जबकि घायल सास का इलाज चल रहा है। घटना बुधवार की शाम घटी है। मृतक की पहचान घोड़ासहन थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर लौखान गांव निवासी मुखलाल कुशवाहा के रूप में हुई है। जो पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के घोड़ासहन प्रखंड इकाई का उपाध्यक्ष था। घटना के समय वह अपनी सास को लेकर मोतिहारी से अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में उक्त स्थल पर पहुंचते ही ढाका की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे ठोकर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की खबर मिलते ही चिरैया पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचा...