कटिहार, जुलाई 10 -- कदवा, एक संवाददाता झोवा सोनेली मुख्य मार्ग पर सिंगलपुर गांव के समीप सुबह लगभग दस बजे एक अनियंत्रित ट्रक की बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई । टक्कर की घटना में बाइक चालक का सिर फट गया। स्थानीय समाजसेवी ग्रामीण बहारुद्दीन ने बताया सीमेंट से लदा ट्रक कटिहार से चलकर सोनैली होते हुए सालमारी की ओर जा रही थी बाइक चालक सालमारी की ओर से भमरेली जा रहा था। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया ट्रक चालक काफी तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाते हुए जा रहा था। जिन्होंने बाइक चालक को आमने-सामने से ठोकर मार दी है। घटना के उपरांत ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घायल बाइक चालक की पहचान डण्डखोरा थाना क्षेत्र के भमरेली निवासी अनिल दास के रूप में हुई है। वहीं घायल को घायल के परिजनों द्वारा कटिहार के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की ...