श्रावस्ती, जनवरी 11 -- कटरा, संवाददाता। नेशनल हाईवे 730 पर देर रात ट्रक व पिकप में आमने समने की टक्कर हो गई। हादसे में पिकप चालक समेत दो लोग गंभीररूप से घायल हो गए। साथ ही पिकप वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। इकौना थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 730 पर सीताद्वार मोड़ के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने शनिवार देर रात ट्रक और पिकप में टक्कर हो गई। हादसे में पिकप चालक सीतापुर जिले के थाना तम्बौर स्थित सुल्तानपुर गांव निवासी अंकित कुमार (20) पुत्र सरवन व इसी गांव निवासी विनीत कुमार (18) पुत्र कुनू गंभीररूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से दोनों घायलों को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जहां वह उपचाराधीन हैं। बताया जाता है कि पिकप चालक प्लाईवुड लादकर बहराइच से बलरामपुर की ओर जा रहा था। सीताद्वार मोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल भरव...