बस्ती, सितम्बर 25 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सोनहा थानांतर्गत बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे असनहरा पेट्रोल पम्प के पास ट्रक और डीसीएम में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। डीसीएम नरखोरिया से डुमरियागंज की तरफ जा रहा था। वहीं ट्रक असनहरा से बस्ती की तरफ आ रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम वाहन चालक केबिन में ही फंस गया। स्थानीय लोगों ने असनहरा पुलिस और यूपी 112 को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर डीसीएम का फाटक तोड़कर चालक को बाहर निकाला। पुलिस ने घायल चालक को पहले सीएचसी भानपुर ले जाया गया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। दो वाहन सड़क के बीचों-बीच टकराए थे। इस वजह से दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। चौकी प्रभा...