सहारनपुर, मई 2 -- रामपुर मनिहारान। दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर ट्रक और भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकों प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं तेज गति से आ रहा एक ट्रक हाईवे के डिवाइडर पर चढ़ गया। दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर गांव कंजौली के पास ट्रक व ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में रिहान पुत्र अख्तर, अनीश, अतीक गांव सिजूड और ट्रक ड्राइवर प्रेमपाल पुत्र अमर सिंह निवासी अलीगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकों पुलिस द्वारा सीएचसी पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रिहान, अनीस, अतीक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि ट्रक ड्राईवर प्रेमपाल को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। वहीं दूसरी ओर तेज गति से आ रहा एक ट्रक दिल्ली यमुनोत्री हाईवे के डिवाइडर पर चढ़ गया। जिसमें ट्रक ड्राईवर के म...