नवादा, नवम्बर 18 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में ट्रक व ट्रैक्टर की टक्कर में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना शनिवार की देर शाम करीब 7:15 बजे एनएच-20 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के माखर स्थित पेट्रोल पम्प के समीप की बतायी जाती है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 व अकबरपुर पुलिस की टीम ने सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल भेजा। जहां एक व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक 53 वर्षीय सुनील यादव हिसुआ थाना क्षेत्र के मुरकट्टा गांव के प्रकाश यादव का पुत्र बताया जाता है। वह ढलाई ठेकेदार था। वहीं घायलों की पहचान सौखी मांझी के पुत्र नथुन मांझी, पिरीत मांझी के पुत्र लालो मांझी व गोरेलाल राम के पुत्र पुनु राजवंशी के रूप में की गयी है। तीनों नेमदारगंज थाना क्षेत्र के सवैया गोपालपु...